सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देवभूमि हरिद्वार संपूर्ण भारत में सबसे सुंदर स्वच्छ और सुरक्षित हो-अमित कुमार मुल्तानिया

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक 26/09/2021 को जटवाड़ा पुल मां गंगा घाट पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान सभी हिंदू भाइयों व बहनों के सहयोग से सेवा भाव से चलाया गया। देवभूमि हरिद्वार को सबसे सुंदर स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के इस संकल्प के साथ प्रत्येक रविवार मां गंगा भक्त अमित मुल्तानिया के नेतृत्व में हरिद्वार के विभिन्न मां गंगा घाटों पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं जिसमें सभी देशवासियों से निवेदन किया जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखने में सहयोग करे। आज के अभियान में उपस्थित महिला विंग संयोजिका अनुराधा जी, राशिका, योगिता, हिना, रूबी, ज्योति, अनुज जी, अमन चौहान, दिग्विजय सिंह, पीबी लामा, अंकुश, राजेंद्र, देवम, लक्की, आयुष, राॅकी, राधे, संजय, हिमांशु, शुभम, अजय नामदेव, सोनू, आदि।

गांव जमालपुर कलां से काफी लोगों ने कांग्रेस छोड़ थामा आम आदमी पार्टी का दामन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव जमालपुर कलां से काफी लोगों ने कांग्रेस छोड़ थामा आम आदमी पार्टी का दामन आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में मियां जुल्फीकार अंसारी गुलफाम कयूम मतलुब ठेकेदार राशिद हसन अब्दुल करीम ठेकेदार दिल शेर अब्बासी साजिद मोहम्मद इमरान शामिल रहे.

विधायक हरिराम चेरो ने अपने निजी निवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी क्षेत्र की जनता की शिकायत

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दुद्धी,सोनभद्र ।विधान सभा क्षेत्र दुद्धी के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो जी द्वारा अपने निजी निवास पर जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की शिकायत सुनी गयी और मामले को त्वरित कार्यवाही कराते हुए मौके पर ही निस्तारण कराये गये।शिकायतों में खाद्य और रसद विभाग और पुलिस व राजस्व विभाग से सम्बंधित अधिकांश मामले प्रकाश में आये।कहा जाता है कि विधायक जी के जनता दरबार में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जनता गण विधान सभा के दुरूह क्षेत्र से मामले लेकर आते है और विधायक जी द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए निस्तारण कराया जाता है। विधायक जी के जनता दरबार में एक बहुत ही पेचीदा मामला म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लीलाडेवा में कोटेदार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर 12 सितंबर 021 को रात्रि में चोरी और स्थानीय पुलिस द्वारा चोर से 12000 बारह  हजार कोटेदार देवीचरन को दिलाकर मामले को सुलह करा दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई।और कोटेदार द्वारा पचासों की संख्या में बचे गरीब कार्ड धारकों को गल्ला भी नही दिया गया। दिनांक 19 सितम्बर021 को ग्राम प्रधान मुन्नालाल द्वा...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक नए विचार के साथ एकात्मवाद मानववाद अंतोदय को अपनाने व मजबूत राष्ट्र के स्वप्नदृष्टा थे- मनोज शर्मा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर रानीपुर विधानसभा में माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी व  भाजपा चौक बाजार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि के निर्देशानुसार मंडल के सभी बूथों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती मनाई गई, इसी श्रृंखला में चौक बाजार मंडल के मोहल्ला मैदानियान के बूथ संख्या चार के बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार राजपूत के निवास पर मुख्य वक्ता के रूप में सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने सभी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन बहुत     कठिन परिस्थितियों में व्यतीत हुआ था उन परिस्थितियों से ना घबराते हुए भी उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की व अपना जीवन समाज व राष्ट्र को समर्पित किया, कठिन परिस्थितियों से निकले होने के कारण ही वह अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा को समझते हुए ही उन्होंने एक नये विचार के साथ एकात्मवाद मानववाद अंतोदय को अपनाने...

थाने में चलाया स्वच्छता अभियान

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड |आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को श्री अजय शाह नवनियुक्त थाना अध्यक्ष थाना-हर्षिल द्वारा प्रातः थाना हर्षिल में मौजूद पुलिस जवानों के साथ मिलकर थाने में स्वच्छता अभियान चलाया तथा परिसर थाना कार्यालय, भोजनाल्य, बैरिक एवं आसपास के परिसर की साफ सफाई की गई और सभी जवानों को समय-समय पर थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया |

मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के चौक बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 11व 14 पाण्डेवाला ज्वालापुर में सुनी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के चौक बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 11व 14 पाण्डेवाला ज्वालापुर में बूथ अध्यक्ष एडवोकेट विकास जैन व ललित त्यागी जी के बूथ पर संयुक्त रूप से सुना व देखा, चौक बाजार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि ने बताया कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने कई विषयों पर बात की उन्होंने हमारी संस्कृति में नदियों के महत्व के बारे में बताया महात्मा गांधी को याद करते हुए स्वच्छता पर विचार साझा किए तथा सियाचिन ग्लेशियर में दिव्यांग जनों द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड के बारे में बात की और उत्तराखंड के अक्षत रावत व उनके साथियों के बारे में बताया और प्रेरक कहानियों पर प्रकाश डाला कि अब कहानियों के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त हो सकती है तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री आलोक चौहान संजय शर्मा किरण वर्मा मनोज शर्मा पूनम चौहान अनिल शर्मा योगेंद्र ...

ऑपरेशन स्माइल के तहत 82 गुमशुदाओं को पहुंचाया उनके घर

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड | पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परीक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद में गुमशुदा की तलाश हेतु दिनांक 15 सितंबर 2021 से एक माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान गुमशुदाओं की तलाश हेतु चार टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है | प्रत्येक टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलांस, संभावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाया जा रहा है | अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी शामिल किया गया है | अभियान के दौरान अब तक कुल 288 गुमशुदा में से 74 व्यक्तियों जिनमें दो बालक 10 बालिका 21 पुरुष तथा 41 महिलाओं को टीम द्वारा बरामद किया गया है | इसके अतिरिक्त महा सितंबर में गुम हुए 8 व्यक्तियों को भी ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा पता लगाया गया है |