सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे करे शामिल-संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व्यापार मण्डल

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार ।प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस हरिद्वार व रानीपुर की प्रभारी पूर्व मेयर जयपुर ज्योति खंडेलवाल से मुलाक़ात कर व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे शामिल किए जाने की माँग करी ।वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की कोरोंना मे राज्य का व्यापारी पुरी तरह टूट गया है और राज्य सरकार ने व्यापारी की सुध नहीं ली है और अब व्यापारी कांग्रेस की और आशा भरी नज़र से देख रहा है आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है और व्यापारी का परिवार व व्यापार पुरी तरह ख़राब हो गई है चौधरी ने कहा की अब यदि कांग्रेस ने व्यापारी की माँग अपने घोषणा पत्र मे शामिल करी और सरकार आने पर उन पर अमल किया गया तो व्यापारी पुरी तरह कांग्रेस के साथ खड़ी है ।वार्ता करते हुए चुनाव प्रभारी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कांग्रेस पुरी तरह व्यापारीयो के साथ खड़ी है और सर्वोदय ही कांग्रेस का नारा है समाज के अन्तिम व्यक्ति से विकास की शुरूवात करना कांग्रेस की सोच और कार्य है आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अप...

संगठन विस्तार पर मंथन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार । आज भैरव सेना स० विस्तार के लिए भैरव सेना के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ सम्मानित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान छुटमलपुर गागलहेड़ी सहारनपुर संगठन के आगे विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर के सम्मानित धर्म योद्धाओं के साथ मुलाकात की एवं भैरव सेना विस्तार के लिए सभी ने वचनबंद हो देश सत्य सनातन धर्म सेवा के लिए भैरव सेना स० के साथ जुड़कर सेवा कार्य करने का निश्चय किया ओर बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के अंदर जूना अखाड़ा जयहिंद गिरि के नेतृत्व मे सनातन धर्म का भगवाराज कायम होगा ओर उत्तर प्रदेश के हर जिलो मे भैरव सेना संगठन का विस्तार किया जाऐगा साथ मे उपास्थित भैरव सेना स० राष्ट्रीय संरक्षक रामदास महाराज जी राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय सलाहकार महाराज निपुण भारद्वाज जूना अखाड़ा जयहिंद गिरि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय कुनाल राणा,कुलदीप राणा ,सन्नी भगत व अन्य उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा

अनिल कुमार द्विवेदी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश     आए हो निभाने को जब,      किरदार जमीं पर.     कुछ ऐसा कर चलो कि,      जमाना मिसाल दें... हालांकि शोहरत की विजयगाथा" के श्रेष्ठता को लेकर सचेत स्तंभकारों को एक "मीडियाकर्मी"के रूप में समाज के 'पथ-प्रदर्शक शक्तियों' पर लिखना हमेशा लीक से हटकर होता है तथापि 'नाउम्मीद बनने की आकांक्षा' को झूठलाते, मन और मिजाज से अपनों के प्रति आंखों में निश्चल स्नेह लिए कुछ पथ-प्रदर्शको के लिए,अविश्वसनीय रूप से शब्दों की तिलस्मी फिसलन के बीच कलम अनायास ही चलने लगती हैं और शब्दों के इन्ही तिलस्मी फिसलन के बीच बरबस उमडते अकल्पनीय भाव अनायास ही अट्हास मारकर करुण क्रंदन करते हुए चित्कार उठते हैं कि-         लिखना किसको कहते हैं,          पूछो उन फनकारों से,          लोहा काट रहे हैं देखो,         कागज की तलवारों से। 'हालात से उबरने की ताकत' के बीच कुछ इन्हीं उपलब्धियों का एक सबब कहे जाने वाले सन 1943...

निधि अर्पण धर्म रक्षा विश्व हिन्दू परिषद ने किया शुभारंभ

  प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर ।बीजपुर थाना क्षेत्र के  विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शनिवार को शाम 8 बजे  पंचायत भवन बीजपुर में बैठक कर धर्म रक्षा निधि अर्पण का सभी कार्यक्रम प्रखण्ड के दायित्वान कार्यकर्ताओं द्वारा शुभारंभ किया गया,और बीजपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष मनोज सिंह के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  जिसमें मुख्य रुप से , जिला बैद्धिक प्रमुख अनिल त्रिपाठी, प्रखंड सह मंत्री चंदन गुप्ता, प्रखंड संयोजक अजय गुप्ता, नगर मंत्री सोनू गुप्ता, नगर गौरक्षा प्रमुख सूरज जयसवाल , रितिक चौबे ,विष्णु गुप्ता ,आकाश केसरी ,  एस कुमार , राहुल जयसवाल के साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विराट गोवर्धन पूजा समारोह

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी (नगराज) सोनभद्र । बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला (नगराज) दिनांक 14/11/2021 ,दिन रविवार कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत पिण्डारी (नगराज)सोनभद्र  कार्यक्रम, (पूजा प्राराम्भ) सुबह 10 बजे (समेल्न), दोपहर 2.00 बजे से (सांस्कृतिक कार्यक्रम )रात्रि 8.00 बजे से (गायक) गाजीपुर विरहा  सम्राट सुपर स्टार विजय लाल यादव , (गायिका) सोना सुहानी प्रताप गढ इलाहाबाद निवेदक गोबर्धन पूजा समिति नगराज पिण्डारी (चमत्कारी बाबा) राजेन्द्र पंथी चंन्दौवली विराट गोबर्धन पूजा समिति के (अध्यक्ष) माननीय श्री प्रमोद कुमार यादव  (उपाध्यक्ष) श्री  बासदेव यादव (कोषाध्यक्ष) श्याममनोहर यादव( मंत्री) श्री दयाराम (महामंत्री) श्री प्रमानंन्द यादव (सांस्कृतिक मंत्री) श्री असरफीलाल  (संचालक मंत्री) रवि यादव (संगठन मंत्री)श्री जगदीस यादव (मिडिया प्रभारी )श्री प्रदीप कुमार जायसवाल (सूचनाप्रसारण मंत्री) श्री अमित  (संयुक्त मंत्री) श्री दयाराम पुजारी मोहन यादव ओमप्रकाश, प्रभु, अयोध्य...

आँगनबाड़ी केन्द्र का उद्धघाटन किया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी सोनभद्र । न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे  (सेवकाडाड बस्ती) आँगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया जिसमे मुख्य रूप से  जल समिति अध्यक्ष माननीय सोहनलाल जायसवाल के अध्यक्षता में यह केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया पिण्डारी मे यह आँगनबाड़ी चौथा केन्द्र जो कि इसके पहले तीन केन्द्र था जनसंख्या के अधार पर यह चौथा केन्द्र बनाने के लिए बजट पास किया गया है   प्राथमिक विघालय सेवकाडाड उपस्थित अवधेश (अध्यापक) अजय (अध्यापक) सुनीता (आँगनबाड़ी ) अन्य गांव के सम्मानित व्यक्ति के मौजुदगी मे उदघाटन किया गया।

CM पुष्कर सिंह धामी ने PM आवास योजना किया शिलान्यास

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, सिडकुल  : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को सिडकुल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 42 करोड़ लागत की इन्द्रलोक आवास योजना (भाग-2) में 528 ई.डब्ल्यू.एस. आवासों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि सीतापुर पेयजल योजना कुल लागत 75 करोड़, बहादराबाद पेयजल योजना कुल लागत 40 करोड़, रावली महदूद पेयजल योजना कुल लागत 13 करोड़, सलेमपुर महदूद रोशनाबाद की पेयजल योजना लागत 12 करोड़ तथा औरंगाबाद की 04 करोड़ लागत की पेयजल योजना जल्द शुरू होगी। धीरवाली ज्वालापुर में 01 करोड़ 65 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। तपोवन ज्वालापुर में पेयजल हेतु नलकूप का निर्माण किया जाएगा। जगजीतपुर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। जगजीतपुर सीतापुर, टिहरी विस्थापित, सुभाषनगर आदि में सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। सिडकुल में ईएसआईसी अस्पताल के लिए केन...