सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल की तीर्थन घाटी के हीरों ने कोलकाता में बिखेरी चमक

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया तीर्थन घाटी गुशैनी, 47वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कुल्लू की बेटियों ने दिखाया दमखम। तीर्थन घाटी की बेटी नेहा ठाकुर ने जुनियर महिला वर्ग में दूसरी बार किया हिमाचल टीम का नेतृत्व। गुशैनी स्कूल के शारीरिक अध्यापक रविंद्र कुमार ने हिमाचल टीम में बतौर कोच दी अपनी सेवाएं। तीर्थन घाटी की बेटियां मनोरमा देवी, रीना शलाठ और माया शलाठ भी वालीबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर तक कमा चुकी है नाम। तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- पश्चिम बंगाल के वर्धमान में    25 से 30 दिसम्बर तक 47वीं जूनियर नेशनल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से अंडर-17 जुनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में हिमाचल की दोनों टीमों ने अपना खुब दमखम दिखाया है। हालांकि टीमें इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने में कामयाब नहीं हो सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई है लेकिन फिर भी इन दोनों टीमों ने अपने खेले गए मैचों में अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है।  हिमाचल प्रदेश जुनियर वर्ग वा...

समाजवादियों का ब्लॉक समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर:  म्योरपुर ब्लॉक के बूथ व सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की बैठक विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने  कार्यकर्ताओं को जोर शोर से बूथ स्तर पर मजबूती बनाने को लेकर चर्चा की वर्तमान सरकार के जन विरोधी नितियों, बढ़ती महगाँई समेत कई वर्तमान  समस्याओं पर प्रकाश डाला विजय सिंह गोड़ पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार समाज में फूट डालकर राज करना चाहती है उसने अमीर गरीब,शहरी ग्रामीण को भी अलग - अलग कर डाला है विश्व गुरु की बात करने वालों के सरकार में किसान बदहाल है बेरोजगारी से युवा परेशान है महिलाओं का कोई सुनने को तैयार है कार्यकर्ताओं को सक्रियता से लगकर सरकार अपने - अपने बूथों पर लोगों को समाजवादी विचारों व अखिलेश यादव के नितियों से जोड़ने को कहा इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह, किरबिल जिला पंचायत सदस्य जनकधारी गोड़, प्रधान संघ अध्यक्ष  प्रेम चन्द यादव, जिला सचिव बुद्धि नारायण,ज्युतेश गौतम जिला अध्यक्ष लो०वा०, अजित कनौजिया प्रदेश सचिव लोहिय...

शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर में पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: इसअवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास को दृढ़ संकल्पित है क्षेत्र की सड़कें, नालिया व पार्को का निर्माण व सौंदर्यकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर में यह पार्क दर्शनीय होगा, पार्क की चारों तरफ से बाउंड्री, हॉर्टिकल्चर, झूले, ट्रैक, हाई मास्ट लाइट आदि कार्य करवाए जाएंगे। पार्क के सौंदर्यकरण के बाद सभी को घूमने तथा बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद बबीता चौधरी , अरुणा चौधरी ,सुमन देवी, रीना तोमर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला महामंत्री अंशुल शर्मा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर , मंत्री सोनिया अरोरा , उपाध्यक्ष पवनदीप,अरुण पंडित , सुभाष चौधरी ,पवन शर्मा , महावीर चौधरी,सुरेश मोहन ,विशाल सिंह ,रोहित चौहान, हनी सिंह , सोनू सैनी, सौरभ सक्सेना ,मनीष कुमार ,नवीन ,भरत, उमेश ,मनोज नेगी ,सतनाम,जसवंत नेगी, अर्जुन रावत,चमन लाल,पाल सिंह,बलदेव सिंह,जे पी शर्मा, गुलशन,बाबूराम,श्रीमती विष्णु सिं...

सुबोध उनियाल के प्रदेश की जनता को हरामखोरी की आदत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण किया पुतला दहन

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने राष्टीय चैनल की डिबेट में  कृषि मंत्री और सरकार के  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा फ्री की सुविधाओं को जनता के लिए हरामखोरी बताने पर विरोध जताते हुए भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि एक  टीवी चैनल की डिबेट में सुबोध उनियाल का बयान प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। हम सुबोध उनियाल के बयान की निंदा करते है । सुबोध उनियाल विधायक ही नही बल्कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता भी हैं इसलिए उनका ये बयान बीजेपी का बयान है।बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । इनके विधायक , मंत्री स्वयं फ्री का लाभ लेते है ।पर जब यही सुविधाएं जनता को मिलती है तो इनको साँप सूंघ जाता है । दोनों प्रमुख पार्टियो ने जनता का दोहन करने का काम किया है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना खोता जनाधार देखकर बौखला गए है इसलिए अन्तर्गल बयानबाजी कर रहे है। 60 पार का नारा देने वाली बी...

लाईट गोल है जेई साहब नीद का गोली खा कर सो रहे है

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र नधिरा स्टेशन से करीबन 13 बखरीहवां, लीलाडेवा, सेवकामोड पिण्डारी, झीलो, खम्हरीया, महरीकला, जरहां,नेमना ,महुली, बीजपुर डोडहर, सीरसोती इन ग्राम पंचायत लाईट का आवा गमन संचालन होता है बताते चले कि अपर अभियता महेश जेई साहब को हमने 4 बार फोन किया पर फोन रिसिब नही किए यह हालत हैं जेई साहब का है जो भी समस्या होता समस्या को बताते तो ग्रामीण इतना काफी लाईट गोल होने से काफी परेशान है यह हालत हैं विजली विभाग के कर्मचारियों का इस समय विजली विभाग के कर्मचारी गाँव गाँव में जाकर विजली का बिल किसी का 40000 हजार तो किसी का 51000 हजार तक का बिल काट कर दिए हैं लाईट महिने मे 15 लाईट आता है और 15 दिन लाईट गोल रहता है ए तमसा बना कर रखे हैं सरकार पैसा वसुलने जानती लाईट का कोई प्रवाह नहीं है गरीब परिवार के किसान भाई अपना बिल किसी तरह धिरे धिरे चुका रहे हैं

नवसृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा सोनभद्र । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ,  सायंकालीन दीपयज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि "संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।" यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,स...

कांग्रेसियों ने मनाया 137वां स्थापना दिवस

गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण करके बडी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को ए ओ ह्युम द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई। पार्टी का प्रमुख उद्देश्य देश का आजाद कराना, देश के अन्दर धर्म, वंश एवं प्रांत सम्बन्धी विवादों को खत्म कर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री जैसे बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने कांग्रेस के झंडे तले देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू कांग्रेस पार्टी के रहे, जिनके राज में सुई से लेकर जहाज तक देश में ही बनने लगे। हरित क्रांति को भी लाने वाले पं जी ही थे।  हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज डावर ...