पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव पर श्री गंगा पूजन धड़ा पंचायत फेराहेडियान रजिस्टर्ड ने किया। इस मौके पर मंत्री सचिन कौशिक अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक उमेश लूतिया डॉक्टर शिव कुमार भगत संजय खजान प्रदीप निगारे आदि दें परिवार सहित हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का जन्मोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया यह इस मौके पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ गंगा सभा सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गंगा सभा समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम भी मौजूद परंपरा अनुसार के पूजन धड़ा पंचायत की ओर से किया गया।