सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

धड़ा पंचायत फेराहेडियान रजिस्टर्ड ने किया गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव पर श्री गंगा पूजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।   हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव पर श्री गंगा पूजन धड़ा पंचायत फेराहेडियान रजिस्टर्ड ने किया।  इस मौके पर मंत्री सचिन कौशिक अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक उमेश लूतिया डॉक्टर शिव कुमार भगत संजय खजान प्रदीप निगारे आदि दें परिवार सहित हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का जन्मोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया यह  इस मौके पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ गंगा सभा सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गंगा सभा समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम भी मौजूद परंपरा अनुसार के पूजन धड़ा पंचायत की ओर से किया गया।

खेलों में हमेशा नंबर-1 रहा हरियाणा: अनुराग ठाकुर

  अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। 4 जून से पंचकूला में शुरू होने जा रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स - 2021 चौथा संस्करण’के लॉन्च कार्यक्रम पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लॉन्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।    उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चौथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है।    (साथ दिखी भाजपा युवा मोर्चा की पुरानी जोड़ी.पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुर परवेज सिंह संधू "शैले"  और केंद्रीय प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर) उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खि...

नायाब सितारा"

कारनामों की भब्य चमक के साथ एक बार फिर सुर्खियों में छाया 'म्योरपुर' भब्य व्यवस्था से शिक्षक समाज हुआ स्तब्ध, 'म्योरपुर के गौरव'का हुआ स्वागत  लग गया मजमा, बढ गया रुतबा... सिर गर्व से हुआ ऊचा, आशा की किरण और व्यवस्था बचाने की दिव्य मुहिम के बीच  निखरने लगी "आभा" मेधा की चमक, शिक्षक सतर्कता के साथ कर्मयोगी का हुआ जय- जयकार!  चमकते सूरज की तरह परीक्षाओं की तपिश में कुन्दन बनकर निकले 'नये खण्ड शिक्षा अधिकारी' निष्ठा फैलाने की ललक, परम्परा,सिद्धांत त्याग,एवं समर्पण के बीच बेसिक शिक्षा म्योरपुर के गौरव बने "विश्वजीत" "साधना द्विवेदी" लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर, सोनभद्र। परिन्दों को मन्ज़िल मिलेगी यकीनन ए फैले हुए उनके पख बोलते है वे लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है...  जैसे मेधा किसी की मोहताज नहीं होती... बड़े सपने कुछ यूँ ही नहीं पूरे होते उसी तरह कुशल प्रशासक का तमगा यूँ ही नहीं मिलता उसके लिए व्यक्तित्व एवं कृतित्व से विभाग के विविध रगों को सयोजने का काम करना पड़ता है, कुछ इन्ही पक्तियो से प्रेरित गजब के रस...

बाईक सवार की गाय से टकराने से हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया   म्योरपुर । हवाई पट्टी रोड में  शाम को  बाइक सवार युवक ने गाय से  बाईक जा लड़ी  गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार संतोष कन्नौजिया  20 पुत्र रमाशंकर उर्फ गुल्लू निवासी बराईडाड़ व राजू  निवासी अनपरा गंभीर रूप से घायल हो गये।  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद संतोष कन्नौजिया की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया  व अन्य घायल युवक का सीएचसी में इलाज जारी है।

हरियाणा के 5 लाख छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में ढेरों खूबियां

अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस हैं। नामचीन कंपनी का यह टैबलेट 8.7 इंच का है जिसकी कीमत करीब साढे बारह हजार रुपए है। इस पूरी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटिरियल शामिल हैं। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) पर आधारित है ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसमें किताबें, पीडीएफ, कंटेंट वीडियो/ऑडियो तथा अन्य डिजिटल कंटेट है। इसके साथ ही इसमें असेस्मेंट और टेस्टिंग टूल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेस्ट मैटिरयल तथा ई-पाठशाला, एनओआरईआर, एनसीईआरटी सॉल्यूशन, फ्री सॉल्यूशन ऑफ एनसीईआरटी इत्यादि ऐप मौजूद हैं।   हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैबलेट में ऑनल...

तीर्थन घाटी में मकान के लेंटर से गिरने पर महिला घायल

  आईजीएमसी शिमला में चल रहा है इलाज, घायल महिला की हालात नाजुक। प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया तीर्थन घाटी गुशैनी (बंजार):  जिला कुल्लू उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कंडी धार में एक दर्दनाक घटना पेश आई है। बीते सोमवार की शाम टिकमु देवी उम्र 62 वर्ष पत्नी नोक सिंह गांव जावल अपने कार्य से मकान के लेंटर पर गई थी तो उतरते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे फर्श पर गिर गई। महिला को सिर में गंभीर चोट के चलते सिविल अस्पताल बंजार ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आईजीएमसी शिमला  को रेफर किया है। घायल महिला अभी आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला की हालात नाजुक बनी हुई है। अचानक हुई इस घटना से परिवार जन स्त्वध है और लोग इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है। घायल महिला के परिवार जनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकमू देवी अभी तक आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है। डाक्टरों की देखरेख में पीड़ित महिला का इल...

अब रायपुर में भी जन संस्कृति मंच गठित...पहले अध्यक्ष बने आनंद बहादुर

सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मोहित जायसवाल. अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. देश में लेखकों और संस्कृतिकर्मियों के सबसे महत्वपूर्ण संगठन जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर ईकाई का गठन 3 मई मंगलवार को शंकर नगर स्थित अपना मोर्चा कार्यालय में किया गया. रायपुर ईकाई के पहले अध्यक्ष प्रसिद्ध लेखक एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुल सचिव आनंद बहादुर बनाए गए हैं.जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी मार्क्सवादी विचारक मोहित जायसवाल को सौंपी गई है. अंचल की प्रसिद्ध लेखिका कल्पना मिश्रा उपाध्यक्ष एवं अजुल्का सक्सेना कोषाध्यक्ष बनाई गई हैं. सुप्रसिद्ध  समीक्षक इंद्रकुमार राठौर सह-सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्यकारिणी में लेखक भुवाल सिंह ठाकुर, अमित चौहान, आलोक कुमार, दीक्षित भीमगढ़े, नरोत्तम शर्मा, वसु गंधर्व, अखिलेश एडगर, वंदना कुमार और तत्पुरुष सोनी को शामिल किया गया है. ईकाई के गठन अवसर पर जसम की राष्ट्रीय ईकाई के सदस्य और प्रखर आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने कहा कि जब देश भयावह संकट से नहीं गुजर रहा था तब साहित्यिक और सांस्कृतिक संगठन जबरदस्त ढंग से सक...