कमल मिश्रा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लखीमपुर । दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम का है, जहां करीब 29 वर्षीय पारुल साहू नाम की नवविवाहिता ने ससुराल की तरफ से दहेज की मांग से परेशान होकर अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के शव को आज 14 जून को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन पारुल साहू पुत्री मदन लाल साहू की शादी 6 फरवरी 2022 को चंदन अवस्थी उर्फ अभय अवस्थी निवासी बहादुर नगर से हुई थी, शादी के समय पारुल साहू के पिता ने 13 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 लाख के जेवर दहेज में दिए थे, शादी के करीब 1 महीने के बाद ससुराल पक्ष के लोग पारुल साहू को और दहेज लाने को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर मायके और ससुराल पक्ष के साथ दो बार विवाद भी हुआ, वही मृतक नवविवाहिता पारुल साहू सरकारी टीचर भी थी जो सहायक अध्यापिका के पद पर जिला बहराइच के मिहीपुरवा में कार्यरत थी, जहां मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन का...