सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे बिजली का दो पोल उखाड़ा, दलालों ने पैसा ले लेकर छोड़ा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर(सोनभद्र ) सोमवार की शाम एक नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे सड़क किनारे धक्का मार कर बिजली के दो पोल उखाड़ दिया। बताया जाता है कि शराब के नशे में पिकप चालक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते दो पोल तोड़ कर भागने लगा। इसी बीच कुछ लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पकड़ लाए और उसको बीजपुर पुलिस स्टेशन लेकर जाने लगे।  उसके बाद चालक ने वाहन स्वामी के मालिक को फोन किया उसके बाद मालिक आया स्थानीयों का कहना है कि सतवंत सिंह नाम के ब्यक्ति से वाहन स्वामी की बात हुई कुछ लोगों ने बताया कि  पिकप मालिक से सेटिंग गेटिंग कर  25 हजार रुपये सतवंत सिंह नामक ब्यक्ति ने लेकर उसको रास्ते में ही छोङ दिया स्थानीयों ने इसकी जानकारी फोन कर दी । मौके पर पहुँचे लाइनमैन सन्दीप और विकेश ने जब चालक को थाने चलने को कहा तो पता चला वही का एक दलाल ब्यक्ति 25 हजार रुपये पोल की कीमत ले लिया है। बताया कि अब दो पोल और तार टूटने के बाद महुली, , सहित अन्य इलाके की आपूर्ति बंद हो गयी है। उधर मामले की सूचना पर अवर अभियंता महेश कुमार भी मंगलवार सुबह मौके पर पहुँच कर नुकसानी का जायजा...

ओबरा सोनभद्र के कलश काम्प्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एवम योगा एकेडमी" उदघाटन किया - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  आज ओबरा में होटल कलश कॉम्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एकेडमी" का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी एवम जेल प्रभारी जेलर जेपी दूबे जी ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया । समाजसेवी देवेश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा में एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह सराहनीय प्रयास किया है जिससे युवाओं को डांस और योगा के साथ विभिन्न प्रकार वाध्य यन्त्र भी सिखाने का प्रशिक्षित शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखडी तहसील पंचायत बड़ोग की प्रधान रंजना महिला मंडल द्वारा नशा मुक्त व भांग उखाड़ी का कार्य अभियान शुरू किया गया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  आज रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखडी तहसील पंचायत बड़ोग , गांव पूनन में नशा मुक्त अभियान में सफाई व भांग उखाड़ी अभियान शुरू किया गया, महिला मण्डल  पूनन ने आज गांव मे नशा अभियान के तहत भांग उखाड़ने का कार्य किया,इसमें ग्राम पंचायत  बड़ोग की प्रधान रंजना चौहान और उप प्रधान सुरेंदर मेहता और वार्ड पंच धर्म सैन महिला मण्डल प्रधान प्रभा चपरोल और ननखरी पुलिस अधिकारी और महिला मण्डल की सभी महिलाये ने भाग लिया l महिला मंडल की प्रधान रंजना व प्रभा चपरोल ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए सभी महिलाएं एक जुट होकर कार्य करेंगी,    सुषमा, बालमा ,मिचरी देबी , निशा, सोदा देबी , निर्मला, धर्मी देबी , ऊषा, ममता, गुड़ी, अन्य सभी महिलाओं ने भांग उखाड़ी और सफाई अभियान में कार्य किया, इस मौके पर सभी महिलाएं मौजूद रहीं! साथ ही पंचायत प्रधान,उप प्रधान वार्ड सदस्य वह पुलिस अधिकारी विभाग भी उपस्थित रहे!

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा प्रदेश स्तर के आवाहन पर प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर रामपुर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।

  राहुल गिरी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  धरना प्रदर्शन करने से कुछ दिन पहले विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को प्राचार्य महोदय और तहसीलदार महोदय के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपे। प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विद्यार्थियों के अधिकार उन से छीने जा रहे हैं। शिक्षार्थियों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। और भी अनेक से विद्यार्थियों समस्याएं हैं। इकाई मंत्री गौरिक शर्मा का कहना है कि अभी तक प्रदेश सरकार इन समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं निकाल पाई है । विद्यार्थी परिषद पहले भी कह चुकी है कि अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते विद्यार्थियों के हितों में कार्य नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। जिसका सारा का सारा खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा । विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान चाहती है। जारीकर्ता : गौरिक शर्मा इकाई मंत्री  रामपुर इकाई ( अ भा वि प )

नाथपा बांध से कल छोड़ा जाएगा 1200 क्यूमेक्स पानी,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत: SDM

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर में NJHPS के नाथपा बांध से 23 अगस्त को रात 12 से शाम 5 बजे तक 1200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। इससे सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतलुज नदी के पास न जाएं।एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बांध में इन दिनों पानी लगातार बढ़ता रहा है। इसको देखते हुए 23 अगस्त को बांध के फाटक खोले जाएंगे। इसके लिए झाखडी परियोजना प्रबंधन ने प्रशासन को सूचना दी है। वहीं, परियोजना प्रबंधन भी अपने स्तर पर लोगों को सतलुज किनारे न जाने के लिए जागरूक कर रहा है।सतलुज किनारे मौज मस्ती या फिर सेल्फी लेने के लिए युवाओं को अक्सर देखा जा सकता है। ऐसे में कई बार नदी का जल स्तर बढ़ जाने से उनकी जान पर भी बन चुकी है। जिन्हें कड़ी मशक्कत करने के बाद नदी से बाहर निकाला गया था।

ग्राम पंचायत झाखड़ी के लोगो का धन्यावाद करने और देवता चबु के आशीर्वाद लेने झाकडी पहुंची बिमला शर्मा

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड पंचायत झाकडी में नव नियुक्त जिला परिषद् सदस्य  श्रीमती बिमला शर्मा का देवता साहिब चंबु के प्रांगढ़ मे स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया गया!  बिमला शर्मा ने सभी जनता का और महिला बुजुर्ग नौजवान युवा साथियों का इस शानदार जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया, और इसके पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, इस दौरान बिमला शर्मा द्वारा देवता साहिब  का आशीर्वाद भी लिया गया!   बिमला शर्मा ने सभी झाकडी वार्ड के पंचायत की जनता को विश्वास दिलाया कि हर कार्य करने के लिए मैं दिन रात प्रयास करूंगी, फिर से यहां की समस्त जनता को जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं आप का प्यार स्नेह आशीर्वाद रहा , जिस से आज जिला परिषद सदस्य का सपना पूरा जनता के द्वारा हुआ, इस तरह मैं जनता के लिए हर समस्याओं के लिए समाज कार्य सेवा के लिए दिन प्रतिदिन कोशिश पूरी करूंगी, इस दौरान पूर्व प्रधान हरिदास राठौर, पूर्व बी डी सी  सदस्य श्री सतीश शर्मा, वर्तमान उप प्रध...

ग्राम पंचायत झाखड़ी के लोगो का धन्यावाद करने और देवता चबु के आशीर्वाद लेने झाकडी पहुंची बिमला शर्मा

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड पंचायत झाकडी में नव नियुक्त जिला परिषद् सदस्य  श्रीमती बिमला शर्मा का देवता साहिब चंबु के प्रांगढ़ मे स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया गया!  बिमला शर्मा ने सभी जनता का और महिला बुजुर्ग नौजवान युवा साथियों का इस शानदार जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया, और इसके पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, इस दौरान बिमला शर्मा द्वारा देवता साहिब  का आशीर्वाद भी लिया गया!   बिमला शर्मा ने सभी झाकडी वार्ड के पंचायत की जनता को विश्वास दिलाया कि हर कार्य करने के लिए मैं दिन रात प्रयास करूंगी, फिर से यहां की समस्त जनता को जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं आप का प्यार स्नेह आशीर्वाद रहा , जिस से आज जिला परिषद सदस्य का सपना पूरा जनता के द्वारा हुआ, इस तरह मैं जनता के लिए हर समस्याओं के लिए समाज कार्य सेवा के लिए दिन प्रतिदिन कोशिश पूरी करूंगी, इस दौरान पूर्व प्रधान हरिदास राठौर, पूर्व बी डी सी  सदस्य श्री सतीश शर्मा, वर्तमान उप प्रधान श्री विशाल ...