सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार किया प्रदर्शन।

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा से मिला व उन्हें एक मांग-पत्र सौंपा। निदेशक ने आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में आम सभाएं आयोजित करने,पीटीए के गठन व वर्ष 2022 की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए तुरन्त आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस बाबत वह जल्द अधिसूचना जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए कानून व रेगुलेटरी कमीशन बनाने का प्रस्ताव वह जल्द सरकार को भेजेंगे। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,बालक राम,विनोद बिरसांटा,रामप्रकाश,पूर्ण चंद,वीरेंद्र नेगी,दलीप,प्रताप चंद,अमित कुमार,हिमी देवी,राकेश,अशोक,राकेश,नितीश राज़टा,विकास कुमार,विक्रम सिंह,चमन लाल,दर्शन लाल,नरेश,सीमा,रजनी आदि मौजूद रहे। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने निजी स्कूलों में भारी फीसों,मनमानी लूट,फीस वृद्धि व गैर कानूनी फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से कानून ...

रामपुर में dJ NatioN ( Friends Group ) ने खनेरी में HP Forest Deptt. द्वारा निर्मित स्वर्णिम वाटिका ( Nature Park ) की सफाई की ।

  यशवंत सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर बुशहर।  इसमें  रामपुर महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। dJ NatioN के अध्यक्ष अमित ने बताया कि वह आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस महीने dJ NatioN ने इससे पूर्व रामपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाया । dJ NatioN के सदस्यों का कहना है कि जितनी आवश्यक छात्रों के लिए पढ़ाई है उतनी आवश्यक अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होनी चाहिए। आज साहिल सागर, प्रियांशु, अभिषेक, साहिल, कामेश, दिवेश, युवराज, अंश, मुस्कान, पल्लवी, नेहा ,मानसी, सोनाली, नेहा बंसल, अनन्या, स्मृति, प्रीतू मौजूद रहे।

शारदा अस्पताल ने दवा सुरक्षा पर केंद्रित रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ग्रेटर नोएडा। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में शारदा अस्पताल ने रोगियों के अधिकारों और सुरक्षा के महत्व पर एक सप्ताह का शिविर शुरू किया। शारदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ डॉक्टरों, चिकित्सकीय और गैर-चिकित्सकीय कर्मचारियों ने शिविर के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, रोगी परामर्श और एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दवा सुरक्षा के प्रति जागरूकता के महत्व को संबोधित करते हुए, शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आदेश के. गडपयेले ने कहा, "दवा सुरक्षा अक्सर सबसे मौलिक सुरक्षा प्रोटोकॉल होता है, फिर भी रोगियों द्वारा इसकी सबसे ज्यादा अनदेखी की जाती है। यह आदत के कारण है। अक्सर लोग किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के बजाए स्वयं दवाई लेने लगते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्या ज्यादा जटिल हो जाती है। इस पूरे सप्ताह के दौरान, हमारी टीम ने अन्य चिकित्सा सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच हमारे रोगियों के साथ बात कर उन्हें चिकित्सक की सलाह से ही दवाई लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी।...

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे हैले गेब्रसेलासी

यशपाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली ।  डिस्टेंस रनिंग के इतिहास के सबसे बड़े धावकों में से एक- हैले गेब्रसेलासी अगले महीने आयोजित किए जाने वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे।  रेस प्रमोटर्स प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को यह घोषणा की। इथियोपियन धावक ने अपने शानदार करियर में लगातार दो बार ओलंपिक (1996 और 2000) में 10,000 मीटर का स्वर्ण और आठ विश्व चैम्पियनशिप इंडोर और आउटडोर ट्रैक खिताब 1500 मीटर से 10,000 मीटर जीते हैं। हैले गेब्रसेलासी  ने 2001 में विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप और लगातार चार बार बर्लिन मैराथन सहित नौ प्रमुख मैराथन जीते हैं। 2008 में उन्होंने 35 वर्ष की आयु में 2:03.59 घंटे के विश्व रिकॉर्ड समय तके साथ बर्लिन मैराथन जीता था। हैले गेब्रसेलासी , जिन्हें प्यार से किंग हैले के नाम से जाना जाता है, ने कहा, ‘एक शहर को एक साथ दौड़ते हुए देखने से ज्यादा प्रेरणादायक और आनंददायक कुछ ही चीजें हैं। जब हम एक साथ दौड़ते हैं, हम एक साथ रहते हैं, हम एक साथ जीतते हैं।’ किंग हैले ने आगे कहा, ‘दौड़ना और कम्यूनिटी दो चीजें हैं, जो मेरे लिए सब...

सांस्कृतिक संध्या लौ मेला का आयोजन

महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत पंचायत देवनगर ग्राम खनेवली में  सांस्कृतिक संध्या लौ मेला खनेवली में इस कार्यक्रम के प्रदेश सचिव रामकृष्ण मुख्य अतिथि उपस्थित रहें! जिला शिमला रामपुर बुशहर पंचायत देवनगर ग्राम नवयुवक मंडल खनेवली  प्रधान दीपक ठाकुर जी के अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या लौ मेला का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव रामकृष्ण जी का  नवयुवक मंडल खनेवली के कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामीणो ने जोर दार भव्य स्वागत किया गया !  इस कार्यक्रम में  पहाड़ी संस्कृति के तातरा बॉय कलाकार सन्तोष तोशी उनके साथी कलाकार बीरबल मुसाफिर एवं दिवान-शिवान ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने नाटी में झुमते हुए आनंद लिया मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय को सम्मानित किया गया!  इसी के साथ मुख्य अतिथि को नवयुवक प्रधान ने समृद्धि चिन्ह भेंट किया गया मुख्य अतिथि के साथ भाजपा उपाध्यक्ष जिला माहसू अनूसूचित जाति मोर...

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखड़ी के कारंगला मे रंगड़ के काटने से माँ बेटी की मौत!

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला  रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखडी  रामपुर  ननखड़ी के करंगला गांव में माँ बेटी पर रंगड़ ने हमला कर दिया! जिस से दोनों की अस्पताल मे मौत होत हो गई! जानकारी के अनुसार जब महिलाएं घास लाने खेतो मे गई थी, उसी दौरान मां और बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया! रगड़ के झुंड ने पहले बेटी को काटा इस दौरान उसकी मां बेटी को रंगड़ से बचाने गई तो वो भी रंगड़ के हमले का शिकार हुई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया जहांं पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई! रंगड़ का शिकार हुई महिलाओ मे प्रीमा देवी पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला (60) और बेटी बबली पत्नी पूर्ण चंद (25) वर्ष शामिल है! .तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी ने बताया कि क्रांगला पंचायत में 2 महिलाओं की रंगड़ों के हमले से मौत हो गई, प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 -10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है!

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर ग्राम केन्द्र अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं हो

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर  के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत ग्राम केंद्र गोपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी जी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं ग्राम केन्द्र अध्यक्ष एवं जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी जी मेहनत, कर्मठ अनुभवी समाज सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति में से हैं इस क्षेत्र के सभी जनता युवा नौजवान नई जिम्मेदारी के दायित्व मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ता को खुशी का माहौल बना हुआ है प्रेम जोशी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई इस लिए लिए सभी कार्यकर्ता की ओर से प्रेम जोशी जी को बहुत बहुत बधाई साथ ही आज के दिन प्रेम जोशी जी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी हो आप स्वस्थ रहें और युवा नौजवान कार्यकर्ता प्रेम जोशी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।