सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रसूखदार ठेकेदार के आगे लोकनिर्माण विभाग नतमस्तक, चाटी से तुनन सड़क का कार्य राम भरोसे:नीना जोशी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया यूं तो सड़क को क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखा माना।लेकिन अगर सड़क ही अभिशाप लगने लग जाए तो.....? लोक निर्माण सब डिवीजन ब्रो के अंतर्गत बहुत सारी सड़के आती है जिनका कार्य समय पर पूरा हो चुका है और हो भी रहा है।लेकिन चाटी से तुनन सड़क को न जाने कौन सा ग्रहण लगा है।इस सड़क का कार्य प्रथम चरण का 2006 को शुरू हुआ था।जो कि बहुत मुश्किल से पूर्ण हुआ।2018 से इस सड़क में दूसरे चरण का कार्य चल रहा है।विडम्बना यह है कि लेटलतीफ ठेकेदार ने आज तक कार्य को सुचारू रुप से नहीं चलाया जिसकी वजह से स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की कार्य अवधि पांच वर्ष रहती है।लेकिन इस सड़क में सिर्फ 50प्रतिशत कार्य ही हो पाया है वह भी गुणवत्ता को दरकिनार करके।विभाग ठेकेदार से काम क्यों नहीं ले पा रहा है। न ही कोई सज्ञान ले पा रहे है।न तो ये ठेकेदार समय पर कार्य करता है और न ही इसके कार्य मे गुणवत्ता रहती है। ठेकेदार की लेटलतीफी व विभाग के ढीले रवैये के कारण तुनन,गांवबिल,शरशाया,बूंग-खदेच,बाहड़ा,कशोली,कोहतसेरी व अन...

राहुल का रायता आखिर कैसे समेंटेगे मोदी

विजय शुक्ल  मोदी और कांग्रेस की कितनी दुश्मनी हैं यह राम जाने पर राहुल गांधी को नेता बनाने का पूरा श्रेय किसी को जाता हैं तो वो मोदी को। सलाहकार और रणनीति से इतर हटकर एक अच्छे दुश्मन का होना एक योद्धा के निखरने का सबसे बड़ा जरिया बनता हैं। मोदी धीरे धीरे नही आंधी की तरह कब गुजरात से गिनी (पापुआ न्यू गिनी) के नेता बन गए यह किसी को पता ही नही चला और भाजपा राज्यो से निकलकर देश ही नहीं विश्व की पार्टी बन गई वो भी सबसे बड़ी पार्टी। इधर राहुल को उतनी ही तेजी से मोदी की रणनीति ने पप्पू बनाने और कांग्रेस मुक्त भारत निर्माण की राह पर देश को चलना सीखने का समय दिया। रही बात कांग्रेस की तो उसके खात्मे के जिम्मेदार दीमकी नेता एक के बाद एक अपनी असली करतूत दिखाने लगे और भाजपा में अपनी बिलो को बनाना शुरू कर दिया हालांकि प्रमोद कृष्णन जैसे कुछ लोग अभी भी मौजूद हैं जिन्होंने चोंगा कांग्रेस का पहन रखा हैं पर चीखते भाजपा के लिए हैं।  बहरहाल भारत जोड़ो यात्रा से पहले भी जो लोग राहुल गांधी को जानते होंगे उनको पता होगा कि राहुल आखिर हैं क्या? पर भारत जोड़ो यात्रा से जैसे जैसे राहुल गांधी ने भारत को ...

'ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट' रैली को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दी हरी झंडी

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली  प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हिमाचल के मनाली से शुरू होकर जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के विभिन्न भागों सिस्सू, केलांग, जिस्पा, दारचा होते हुए जांस्कर मैं प्रवेश करेगी और फिर लेह से वापस मनाली पहुंचेगी । रैली के संयोजक सूरज तायल और शाश्वत गुप्ता ने बताया की 9 दिवसीय इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देना है । उन्होंने बताया की इस रैली में देश भर विभिन्न भागों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस रैली को कर्चर कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है । रैली में 40 से अधिक गाड़ियों में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रैली को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा मनाली के शूरू गांव के अनंत माया से हरी झंडी दी गई। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जिस तरह रैली का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है उससे निश्चित तौर पर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन बढ़ेगा लोग यहां के अनछुए पर्यटन स्थलों तक पहुंचेंगे ।  भुवन...

प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के चलते पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान: गोविंद ठाकुर

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली । पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के कारण इस साल रोहतांग दर्रा देरी से पर्यटकों के लिए खोला गया। स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासन प्रभावी ढंग से मामला नहीं उठा पाए। इस वजह से मनाली के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है। सीजन की समाप्ति के दौरान जून महीने के दूसरे सप्ताह में रोहतांग दर्रा बहाल हुआ। होटल कारोबारी, टैक्सी ऑपरेटरों और अन्य पर्यटन कारोबारियों को सरकार की गलती के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। भाजपा शासनकाल में रोहतांग दर्रा मई महीने में ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था। गोविंद ठाकुर मनाली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल के पांच सालों में एक भी प्रदर्शन नहीं हुए। टैक्सी ऑपरेटरों, होटलियरों व अन्य कारोबारियों के साथ मिलबैठकर समस्याएं सुलझाई जाती थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही टैक्सी ऑपरेटरों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। सरकार ऑपरेटरों की समस्या का समाधान नहीं कर पाई तो ऑपरेटर दो जून को भूतनाथ मंदिर के समीप प्रदर्शन पर उतरे। प्रशासन के अध...

श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं पंजाब एवं हरियाणा के राज्यापालों ने श्री सत्य पाल जैन को जन्मदिवस पर सम्मानित किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘आशीर्वाद समारोह’में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, सांसद श्री अनिल जैन, संगठन मंत्री श्री श्रीनिवासअल्लू सहित भारी तादाद में लोगों ने श्री जैन को अपना आषीर्वाद दिया तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की। चण्डीगढ़ के लॉ भवन में खचाखच भरे हाल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि श्री सत्य पाल जैन भाजपा के लिये एक “Assett” (धरोहर) है जिन्होंने लम्बे समय तक पार्टी एवं जनता की पूरी प्रमाणिकता के साथ सेवा की है। उन्होंने कहा कि श्री जैन ने न केवल कानूनी क्षेत्र में परन्तु सामाजिक, संसदीय एवं राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी योग्यता की छाप छोड़ी है। पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि श्री जैन जो भी काम करते हैं, वो पूरा सोच समझ कर करते हैं। उन्होंन...

आखिर आए क्यो थे नड्डा?

  (फोटो अकील खान) विजय शुक्ल  नौ साल का कार्यक्रम और उसमे नड्डा जी का जोरदार तरीके से मोदी जी के कामों की तारीफ.. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष करना अच्छा लगा । पर बार बार पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक,  कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं ...कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं..  कहना वो भी महज कुर्सियों पर बैठे दो हजार और पूरी ताकत से भौकाल वाली भाषा मे बढ़ा चढ़ाकर बोले तो उतने ही बाहर खड़े हुए और बैंड बाजा बाराती सबको मिलाकर मंच पर विराजमान लोगो को ज्यादा से ज्यादा गिने तो कुल रथ मैदान में आई भीड़ का आंकड़ा 4300 या 4400 पहुंच जाएगा पर सटीक आकलन करने वालो को यह महज  ढाई से तीन हजार तक दिखा वो भी ग्यारह विधायक मय पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्री, कुल्लू के राजा महेश्वर सिंह  के होते हुए। कहे तो अगर मंडी लोकसभा की 17 विधानसभाओं के हिसाब से भी 200 जमा एक विधानसभा भीड़ कह दे तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के लिए यह कितना खास होगा। (फोटो अकील खान) लोगो ने कहा हमे यह समझ नही आया कि आखिर नड्डा जी आए क्यो थे इस ऐतिहासिक मैदान मे? अपनी बेइज्जती कराने ...

दिल्ली फूडीज द्वारा आयोजित किया गया ज़ायका ए दिल्ली टफ कुकिंग बैटल

  प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, दिल्ली: एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए! अपने पाक जुनून को प्रकट करें और एक असाधारण उत्सव का हिस्सा बनें जो आपको हैरान कर देगा। जायका-ए-दिल्ली की घोषणा दिल्ली फूडीज़ के संस्थापक श्री अदित कोहली ने की हैं। दिल्ली के जायके को उजागर करने वाला अपनी तरह का एक अनोखा पाक प्रदर्शन, प्रतिभागियों के किचन से लेकर अत्याधुनिक ब्रांड न्यू DFZ स्टूडियो किचन तक एक शानदार स्वाद उत्सव हैं! खाना पकाने की प्रतियोगिता सह पुरस्कार 100 प्रतिभागियों को दिल्ली के समृद्ध स्वादों को अपनाने, उनकी कल्पना को प्रज्वलित करने और एक सच्चे गैस्ट्रोनोमिक समारोह के लिए मंच स्थापित करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। दिल्ली के पाक इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका न चूकें! इस प्रतियोगिता में तीन अविस्मरणीय दौर शामिल हैं: दो रोमांचक ऑनलाइन चुनौतियाँ और एक महाकाव्य ऑफ़लाइन कुक-ऑफ़। अपने आप को तैयार करें क्योंकि हर पल सामने आयेगा और पाक कलात्मकता की सुगंध हवा में भर जाती है, सभी को कुशलता से रिकॉर्ड किया जायेगा और विशेष रूप से दिल्ली फूडीज़ समूह पर साझा किया जायेगा। व...