गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया यूं तो सड़क को क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखा माना।लेकिन अगर सड़क ही अभिशाप लगने लग जाए तो.....? लोक निर्माण सब डिवीजन ब्रो के अंतर्गत बहुत सारी सड़के आती है जिनका कार्य समय पर पूरा हो चुका है और हो भी रहा है।लेकिन चाटी से तुनन सड़क को न जाने कौन सा ग्रहण लगा है।इस सड़क का कार्य प्रथम चरण का 2006 को शुरू हुआ था।जो कि बहुत मुश्किल से पूर्ण हुआ।2018 से इस सड़क में दूसरे चरण का कार्य चल रहा है।विडम्बना यह है कि लेटलतीफ ठेकेदार ने आज तक कार्य को सुचारू रुप से नहीं चलाया जिसकी वजह से स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की कार्य अवधि पांच वर्ष रहती है।लेकिन इस सड़क में सिर्फ 50प्रतिशत कार्य ही हो पाया है वह भी गुणवत्ता को दरकिनार करके।विभाग ठेकेदार से काम क्यों नहीं ले पा रहा है। न ही कोई सज्ञान ले पा रहे है।न तो ये ठेकेदार समय पर कार्य करता है और न ही इसके कार्य मे गुणवत्ता रहती है। ठेकेदार की लेटलतीफी व विभाग के ढीले रवैये के कारण तुनन,गांवबिल,शरशाया,बूंग-खदेच,बाहड़ा,कशोली,कोहतसेरी व अन...