प्रमिला पोद्दार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र ।जुलाई माह में नए सत्र के लिए आज दिनांक 30/7/ 2023 को ICH मॉल हिंडालको में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में श्रीमती विनीता बंसल जी ने अध्यक्षा, श्रीमती सारिका मावांडिया जी ने उपाध्यक्ष , श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी ने पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती उदिता बनर्जी ने सचिव, श्रीमती ममता मंगला जी ने कोषाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि पवार जी ने अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका एवं श्रीमती संध्या जी ने संपादक पद के लिए शपथ ली । आदित्य बिरला स्कूल की सह प्राध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वैष्णव जी ने गणेश जी को माल्यार्पण कर तथा दिया जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मनीषा जी ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी एवं किए गए कार्यों की सराहना भी की साथ ही श्रीमती अंजलि यादव और श्रीमती मंजू मंगला को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा क्लब ने जीरो वेस्ट पे एक प्रोजेक्ट भी किया जिसमें क्लब की सदस्या विनीता बंसल, डॉली बंसल, ममता बंसल, सुनीता मिमानी ,मंजू मंगला ,ममता मंगला ,संध्या सिंह और सीमा...