सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इनरव्हील क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।जुलाई माह में नए सत्र के लिए आज दिनांक 30/7/ 2023 को ICH मॉल हिंडालको में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में श्रीमती विनीता बंसल जी ने अध्यक्षा, श्रीमती सारिका मावांडिया जी ने उपाध्यक्ष ,  श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी ने पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती उदिता बनर्जी ने सचिव,  श्रीमती ममता मंगला जी ने कोषाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि पवार जी ने अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका एवं श्रीमती संध्या जी ने संपादक पद के लिए शपथ ली । आदित्य बिरला स्कूल की  सह प्राध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वैष्णव जी ने गणेश जी को माल्यार्पण कर तथा दिया जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मनीषा जी ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी एवं किए गए कार्यों की सराहना भी की साथ ही श्रीमती अंजलि यादव और श्रीमती मंजू मंगला को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा क्लब ने जीरो वेस्ट पे एक प्रोजेक्ट भी किया जिसमें क्लब की सदस्या विनीता बंसल, डॉली बंसल, ममता बंसल, सुनीता मिमानी ,मंजू मंगला ,ममता मंगला ,संध्या सिंह और सीमा...

अधिवक्ता पंकज दहिया को मिली करणी सेना में युवा शक्ति गुरुग्राम जिला अध्यक्ष की कमान

गुरुग्राम : राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले अधिवक्ता पंकज दहिया को करणी सेना राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल और  प्रदेश युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल राणा की अनुशंसा पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने युवा शक्ति का जिला अध्यक्ष गुरुग्राम नियुक्त किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा शक्ति जिला अध्यक्ष गुरुग्राम के नाते पूरे जिले में करणी सेना का गठन करने का कार्य अधिवक्ता पंकज दहिया को दिया है। और आशा की  है कि सभी करणी सैनिकों को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  गुरुग्राम के बसई गांव निवासी अधिवक्ता पंकज दहिया ने कहां की मुझे जो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूर्ण निष्ठा और इमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा। संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। मुझे आज प्रसंता है और मैं सभी अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।

मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने सैंज में आपदा से असहाय व जरूरतमन्दो को बांटी राशन की 70 कीटे

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने मंगलवार को सैंज में आपदा से पीड़ित परिवारो को राशन की 70 कीटे बांटी ।कहते है कि जो अन का दान करता है वो सबसे बड़ा दानी होता है।यह दान भी तव जब आपदा आई हो और जरूरतमंद  अधिक हो तो  इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ  कर रहे है। मेकमाई ट्रिप     फाउंडेशन गुड़गांव  के कर्मचारी  नरेंद्र, और मयेंक जो वीते कई दिनों से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है।   मंगलवार को सैंज में राशन किट बाटने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए  संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि   हमारी संस्था द्वारा  जिला  कुल्लु के मनाली में 100 परिवारो,तीर्थंन में 100 परिवारो,व सैंज में 70 परिवारो को राशन की कीटे वितरित की जा चुकी है। और आगे भी संस्था द्वारा यह मुहिम जारी रहेगी। संस्था के कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि वीते आठ व 9 तारीख को जिला कुल्लु में आई  भयंकर बाढ़ से कई परिवार बेघर हुए है।  जिन की मदद संस्था द्वारा की जा रही है ।और अभ...

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालाय सभागार में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में आज उपायुक्त कार्यालाय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश उन महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमन करता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। उपमण्डलाधिकारी ने जिला किन्नौर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सुरेंद्र पाल के पिता, राज बहादुर की पत्नी, परवेश कुमार की माता तथा शेर सिंह की पत्नी को भी सम्मानित किया। उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, तहसीलदार कल्पा कंचन सहित अन्य उपस्थित थे।

जनजातीय क्षेत्रों में पुनः नोतोड बहाली कैबिनेट फैसला

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  25 जुलाई हिमाचल प्रदेश मंत्री मंडल की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 47 विषयों पर चर्चा की गई उन में से सबसे महत्वपूर्ण व मुख्यतः रूप से जनजातीय क्षेत्रों में जो पिछले कई सालों से नौतोड पर प्रतिबंध लगाया गया था आज कैबिनेट की बैठक में जनजातीय क्षेत्रों में पुनः एक बार फिर नौतोड बहाली को लेकर चर्चा हुई राजस्व विभाग एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र किनौर ओर अन्य क्षेत्रों में उन गरीब परिवारों को जिनके पास 20 बीघा से कम जमीन है उन अपात्र लोगों को नौतोड का लाभ होगा नौतोड बहाली को लेकर नेगी ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद् भी किया

ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर पुलिस को मारने वाला पिकअप सहित गिरफ्तार

  अंगद कुमार निषाद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र: गौरतलब हो की सोनभद्र जिले के रायपुर थाना अंतर्गत जून महीने में गोवंश के व्यापारियों द्वारा बैनी तिराहे पर पुलिस की हत्या की गई थी। मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार यादव निवासी जमुनी नार जिला भभुआ, बिहार का रहने वाला था । अन्य मामले में अभियुक्त होने के नाते घटना के बाद भभुआ जेल में बंद था। रायपुर पुलिस 14 घंटे के रिमांड पर इसे लेकर घटना में प्रयुक्त पिकअप को बरामद किया है। जंगल से मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर पिकअप बरामद कर लिया गया है।

15 दिन बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है ग्रामीण :भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर।

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली । गत दिन मनाली में हुई प्राकृतिक आपदा से बस्तोरी पंचायत की जनता अभी पूरी तरह से सड़क सुविधा सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक अपने फलों वाह सब्जियों को पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के भेखली,बस्तोरी नथान,सरली खलाडा,धारापानी और लम्बीझौड़ गांव में हुये नुकसान का जायजा लेने के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी गतिविधि शुरू नहीं की गई है। लोरन सरली खलाडा,नथान बस्तोरी सड़क पूरी तरह से ठप पड़ी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि गत दिन पहले इस पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक विधायक से उनके निवास में भी मिले थे बावजूद समाधान के रूप में उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय विधायक इस पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने भी नहीं पहुंच पाए हैं।फौरी राह...