सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि लोगों के मकान हुए भारी बारिश के कारण तबाह।

  सुशील कुमार लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया।  कुमारसैन, शिमला। कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि के मकान बीते दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुके हैं जबकि बिहारी आदि के मकानों में दरारें आई है जो बडती जा रहीं हैं। मूशु राम, मधु देवी, जोबन दास आदि का कहना है कि भारी बारिश के कारण उनके मकान व संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो चुकी है व यहाँ भुसस्खलन का खतरा बना हुआ है जिस कारण यहाँ लगभग सभी लोगों ने  शेष बचे मकानों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि बजुर्गों को बीमारी की इस अवस्था में आज जंगल में अपने परिवार व गाय, भेड़-बकरीयों के साथ बिना बिजली-पानी के जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।पीड़ितों ने कहा कि एक तरफ तो मौसम की मार झेल रहे हैं जबकि दुसरी और    बिजली न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा रात दिन सताता रहता है। पीडितों का कहना है कि  प्रशासन द्वारा हमारी मदद तो की है परन्तु हमें इस तनाव पुर्ण परिस्थितियों से उभारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए हैं।पीड़ितों नें हिमाचल सरका...

किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने अपनी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, उत्तराखंड:  भारतीय किसान यूनियन तोमर  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर  की अध्यक्षता में 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी से मिला  । और निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1. यह कि देहरादून शहर में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्सग के पास स्थिम पेट्रोल पम्प से लगती भूमि / नदी में, शहर का एक कूड़ा इसपीग जन बनाया हुआ है जिसमें से निकलने वाली दुर्गंध और कूड़े के ढेर में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों और बीमारियों के कारण वहाँ के आसपास की जनता का रहना दूभर हो गया है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। 2. यह कि अभी कुछ समय से समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड सरकार डोईवाला शुगर मील जिला देहरादून को बन्द करने जा रही है, जबकि देहरादून जिले के समस्त ग्रामों का वो ही एक मात्र सॉकल शुगर मील है उसके बन्द होने पर पूरे जिले के किसानों को गन्ने की फसल और उसे आय हेतु दूसरे जिलों में भटकना पडेंगा। 3. यह कि जिला देहरादून के समस्त तहसीलों में, विशे...

जेड ब्लैक ने नया कैम्पेन मन की शांति लांच किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: अग्रणी अगरबत्ती ब्रांड जेड ब्लैक को क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर आधारित ज़ेड ब्लैक 3-इन-1 प्रीमियम अगरबत्ती के लिए अपने नवीनतम विज्ञापन कैम्पेन की लॉन्च की घोषणा करने में बेहद खुशी हो रही है। कैम्पेन का उद्देश्य संतुलित और पूर्ण जीवन के लिए दैनिक प्रार्थनाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के महत्व पर जोर देना है। आज की तेजी से भागती दुनिया में, जहां लोग विभिन्न कामों और जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं, प्रार्थना के माध्यम से खुद से जुड़ने के लिए एक पल लेने का काम बेहद सुकून देने वाला हो सकता है। जेड ब्लैक का पिछले 6 वर्षों से ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमएस धोनी के साथ निरंतर सहयोग लोगों को एक ऐसे काम के लिए थमने, विचार करने और संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है, जो आंतरिक शांति और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है। मन की शांति बस एक टेलीविजन कमर्शिअल कैम्पेन भर नहीं है; यह मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में हर दिन की प्रार्थनाओं के मूल्य पर ध्यान खींचने की दिल से कोशिश है। मैसूर दीप पर...

पुलिस कर्मी के अभद्र व्यवहार की प्रधान संघ ने की निंदा,कार्यवाही की माँग

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रणहोर के प्रधान प्रतिनिधि से अनपरा थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली दिए जाने को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,उपाध्यक्ष बर्फीलाल दिनेश कुमार,जायसवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या,गणेश जायसवाल,राज पति विश्वकर्मा,संत कुमार ,जमुना यादव, ने आदि ब्लॉक परिसर में बैठक कर  घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है और कहा है कि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाबू नंदन भारती  गांव में दो बच्चो की मौत को लेकर थाने आए थे  और जब मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना था तो पुलिस कर्मी ने पैसा की मांग की जब प्रधान प्रतिनिधि ने एक हजार रुपए दिया तो थाने में तैनात पुलिस कर्मी आगबबूला हो गया और ज्यादा पैसे की मांग करते हुए अभद्र व्यवहार किया।और गलियां दी। यह घटना निंदनीय है ।

कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार गाँव के नजदीक दरसेडा नामक स्थान पर कुलदीप बाली (किशोरी लाल) का मकान खतरे की जद में।

  सुशील कुमार, लोकल न्यूज़ आफ इंडिया, (कुमारसैन) शिमला:  कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार के साथ लगती जगह दरसेडा में कुलदीप बाली का भारी बारिश के कारण मकान को खतरा बना हुआ है जबकि मकान के सामने वाली जगह गिर चुकी हैं और साथ में दरारें आई हुई है जिस कारण इनका बाथरूम व शौचालय भी गिरने की कगार पर है उक्त वयक्ति गरीब परिवार से सम्बन्धित हैं जो बी पी एल की क्षेणी में आता है। इनका कहना है कि भारी बारिश के कारण इनके सेब के बागीचे के साथ-साथ यहाँ पर रहने वाले लगभग सभी लोगों को  नुक्सान पहुँचा है। प्रार्थी नें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से विपदा की इस घड़ी में अपने परिवार व घर की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

चार पर्वतारोहियों ने पदम (जांस्कर) में खोजी दो नई चोटियां

                      शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी दिए नाम , लगभग 5700- 5900 मीटर  ऊंची हैं चोटियां।                                 राज अग्रवाल,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मनाली:  मनाली के चार पर्वतारोहियों ने उबारक कांगड़ी के साथ लगती दो नई चोटियों को खोज निकाला है,  जिनको शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी नाम दिए गए हैं । इन दोनों चोटियों की ऊंचाई 5700 मीटर और 5900 मीटर के लगभग है । हालांकि इन चारों पर्वतारोहियों ने वर्जिन पीक उबारक कांगड़ी को चढ़ने के लिए आईएमएफ लेह से 14 से 25 अगस्त का परमिट प्राप्त किया था परंतु उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद गंभीर वस्तुगत खतरों के कारण चढ़ाई के लिए परिस्थितियों को सही नहीं पाया । लेकिन ये पर्वतारोही निराश नहीं हुए और अपने संभावित उद्देश्य के रूप में कनिष्क, हर्ष , ताशी और विकास ने 2 अज्ञात चोटियों की तलाश की और उनपर चढ़ाई करने का मन बनाया । हालांकि इन पर्वतारोहियों को बेस कैंप ...

भाजपा द्वारा बंद की गई जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं को काग्रेंस दोबारा से लागू करेगी: अशोक बुवानीवाला

   प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भिवानी: भिवानी हरियाणा के पूर्व प्रवक्ता और कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला ने भिवानी विधानसभा के कोंट ग्राम मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए खट्टर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान बुवानीवाला ने आरोप लगाया कि मौजूद सरकार ने राज्य के लोगों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया और अगर उनकी सरकार बनी तो जनहितकारी योजनाओं को दोबारा से लागू किया जाएगा और लोगों को इसका पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा... बुवानीवाला ने लोगों से वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाएंगे, उन्हें 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला बोले कि गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और दलितों-पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी और गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में बुजुर्ग व महीला ग्राम वासियो ने पगड़ी बांध कर बुवानीवाला का सम्मान किया। बुवानीवाला ने कहा कि आज प्रदेश में अलग अलग विभागों में लाख...