विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने एड्स के प्रति जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीना वासुदेव ने बताया कि महाविद्यालय का रेड रिबन क्लब समय - समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व समाज के लोगों को जागरूक किया जाता है। इस जागरूकता अभियान का आयोजन रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर नोडल ऑफिसर डॉ प्रियंका संख्यान के नेतृत्व में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कॉलेज चौक और बस स्टैंड पर किया। बता दें कि जिला चिकित्सा अधिकारी और आईसीटीसी बिलासपुर के निर्देशानुसार इस नाटक को जिला स्तर के कार्यक्रम में पहले प्रदर्शित तथा पुरस्कृत किया जा चुका है। इस नुक्कड़ नाटक में संगीत विभाग के छात्र - छात्राओं और संगीत प्रवक्ता डॉ मनोहर लाल ने अपना सह- भाग किया। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार और प्रोo स...