प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ : विश्वसनीय ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो, विवो इग्नाइटः टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स 2023 को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देख बेहद रोमांचित है, इस अवॉर्ड के लिए ग्रेड 8-12 तक के स्टूडेंट्स के 19,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 4,000 से अधिक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का पार्टिसिपेशन देखने को मिला। देश भर से स्टूडेंट्स ने पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट के लिए के लिए अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच का प्रदर्शन करते हुए टेक फॉर गुड थीम के तहत व्यक्तिगत/ग्रुप एंट्रीज जमा की। ग्रेड 8-12 के लिए ओपन इस प्रतियोगिता में दो फेज और एक ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फेज 2 में, लॉट में से टॉप 200 जोनल विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड के साथ अपने प्रोटोटाइप/वर्किंग मॉडल का एक वीडियो जमा करना होगा। प्रथम पुरस्कार विजेता को 7 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि 4 उपविजेताओं को 14 लाख रुपए का कैश प्राइज शेयर करना होगा। इस अवार्ड सीजन की शुरुआत 25 नवंबर, 2023 को हुई थी और इसका समापन 10 फरवरी, 2024 को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। वीवो इस आइडिया के लिए ...