सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मथुरा: आधार कार्ड अपडेट करवाना और नया बनवाना मथुरा जिले में इतना बुरा हाल है की देखते ही बनता है महीनो से बंद पड़ा कृष्णा नगर डाकघर में आधार सेवा एक सरकारी सेवा का जीता जागता उदाहरण हैं और जिले में जो बैंको में आधार अपडेट के लिए सेंटर बना रखे है वो मनमाने ढग से वसूली का काम कर रहे है ।

डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों का उमड़ा जन सैलाब

प्रिया बिष्ट   लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं विद्यालयी अभिलेखों को ऑनलाइन किए जाने के निर्देश के विरोध में शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों  ने विशाल धरना प्रदर्शन किया । संयुक्त मोर्चा ने शासन के उक्त निर्देश को तुगलकी फरमान कहते हुए इसके विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा। शिक्षकों की प्रमुख मांगो में 30 EL, 15 अर्ध अवकाश, राज्य कर्मचारी का दर्जा, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, ससमय प्रमोशन, (पदोन्नति) रही। शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि *"उन्हें शासन के दोहरे मापदंडों से सख्त ऐतराज है"*। शासन स्तर पर पूर्व में दिए जा रहे अवकाश जैसे प्रतिकर अवकाश, उच्च शिक्षा के अवकाश आदि जैसी सुविधाओं को समाप्त कर दिया गया है। जहां एक तरफ शासन स्तर पर शिक्षकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को समाप्त किया जा रहा है,  वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को शिक्षणेत्तर कार्यों में संलग्न कर उनके  मूल दायित्वों से विरक्त करते हुए उन्हें दोष...

*ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी* *15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन* सैदाबाद! शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा। अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

    15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सैदाबाद:  शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा।  अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

एल.टी.2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों को अविलम्ब नियुक्त पत्र दिया जाए- मूल संघ

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर:  राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 28 जून 2023 को एल०टी० (जी०आई०सी०)- 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई थी। चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तथा अवशेष चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 04 अक्टूबर 2023 से 04 नवम्बर 2023 के मध्य आयोग द्वारा कराकर समस्त चयनित अभ्यर्थियों की फाइलों को नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को भेजा जा चुका है। संगठन के संज्ञान में यह लाया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा बार- बार ज्ञापन देने के बावजूद भी शिक्षा निदेशालय द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे नियुक्ति में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि शासन से आदेश प्राप्त होने पर नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी।अतः माध्यमिक शिक्षा राज्य मन्त्री गुलाब देवी से अनुरोध किया गया है कि उक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्त चय...

मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण हुए उग्र एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   मनाली:  मनाली की नसोगी पंचायत के छियाल गांव के ग्रामीण , मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर उग्र हो गए । एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि मनाली से कन्याल तक यह संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी कुल लंबाई 5 कि०मी० है और चौड़ाई 8 से 21 मीटर है जबकि मौजूदा समय में माैके पर सड़क मात्र 5 से 8 मीटर ही चाैड़ी है । छियाल के ग्रामीण एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है । जबकि सड़क निकालने के समय सबको उनकी जमीन का को उचित मुआवजा मिल चुका है । उन्होंने कहा कि पंचायत के 9 गांव इसी सड़क के माध्यम से आपस में जुड़े हैं जबकि इस तरफ 200 के करीब होटल और होमस्टे हैं । सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन मैं मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई गई है कि इस सड़क पर से अवैध कब्जे हटवाए जायें । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने की बजह से सड़क तंग हो गई है और घंटों जाम की स्थिति रहती है । स्कूल के बच्चे न ही स्कूल न वापस ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानी मे शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे।

  सुशील कश्यप  लोकल न्युज आफ इंडिया कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानी के बिधार्थीयों का भविष्य भगवान भरोसे।  एक तरफ जहां सरकार बेहतर शिक्षा व उज्जवल भविष्य का दावा करती है वही गलानी के स्कूल के संबंध मे यह दावे खोखले साबित हो रहे है। यहां विधार्थीयों की संख्या लगभग 134 है। जहा TGT आर्ट्स की 2, TGT नान मेडिकल की 1, TGT मेडिकल 1, क्लर्क 1, लेब अटेंडेंट व अन्य की एक-एक पद खाली है। एस.एम.सी प्रधान रूकम चन्द ने अध्यापकों  व अन्य स्टाफ की कमी की समस्याओं को सरकार के सामने  उजागर करते हुए कहा की  सरकार व सरकार का तंत्र इन समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करे ताकि बच्चों के भविष्य  को सुरक्षित किया जा सके। यहां पर उपस्थित पुष्पा देवी,रामा देवी,नशा,बबली,रुका ,जगदीश, नीशू, महेन्द्र पाल ,मोलक राम आदि ने इस संबंध मे सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का  समाधान किया जाए।

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    बीजपुर:  खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कंपोजिट विद्यालय धरतीडाड 8:10 बंद पाया गया कार्यरत 3 शिक्षक मुकर्रब अली प्र.प्र.अ. व सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव ,नेहा वर्मा अनुपस्थित रहे बचे परिसर में खेलते पाए गए। वही कंपोजिट विद्यालय इंजानी में 8:20 पर निरीक्षण किया गया कुल छात्र नामांकन 214के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित रहे जहा तेजबली स.अ, निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए उन्हें समय से उपस्थित होने की चेतावनी दी गई।रीता कुमारी शिक्षा मित्र, व जीविता अनुदेशक अनुपस्थित मिले,8:35 पर प्रा. वि. बुडा कुल छात्र नामांकन 69 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय में प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल उपस्थित मिले वहीं सहायक अध्यापक अंगद राजभर व शिवानंद अनुपस्थित मिले। 8:45 पर उ.प्रा.वि.कोटा पिंडारी में छात्र नामांकन 160के सापेक्ष 85 उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक हीरिश कुमार साह उपस्थित मिले सहायक अध्यापक रुचि सिंह, संगीता चौधरी निरीक्षण के समय उपस्थित हुई जिन्हें समय को ध्यान रखें ...