सुशील कश्यप लोकल न्युज आफ इंडिया कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानी के बिधार्थीयों का भविष्य भगवान भरोसे। एक तरफ जहां सरकार बेहतर शिक्षा व उज्जवल भविष्य का दावा करती है वही गलानी के स्कूल के संबंध मे यह दावे खोखले साबित हो रहे है। यहां विधार्थीयों की संख्या लगभग 134 है। जहा TGT आर्ट्स की 2, TGT नान मेडिकल की 1, TGT मेडिकल 1, क्लर्क 1, लेब अटेंडेंट व अन्य की एक-एक पद खाली है। एस.एम.सी प्रधान रूकम चन्द ने अध्यापकों व अन्य स्टाफ की कमी की समस्याओं को सरकार के सामने उजागर करते हुए कहा की सरकार व सरकार का तंत्र इन समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करे ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। यहां पर उपस्थित पुष्पा देवी,रामा देवी,नशा,बबली,रुका ,जगदीश, नीशू, महेन्द्र पाल ,मोलक राम आदि ने इस संबंध मे सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाए।