सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

करीब चार दशक से पार्टी को समर्पित सुमेर तंवर पर पटौदी विधानसभा में दांव लगा सकती है भाजपा

-गुरुग्राम की चार विस सीटों में से पटौदी विधानसभा है आरक्षित सीट -बिना किसी पद की लालसा के सदा संगठन के लिए काम करते रहे हैं तंवर -30 साल से मनोहर लाल के साथ मिलकर किया है काम सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में करीब चार दशक से समर्पित सुमेर सिंह तंवर पर पार्टी पटौदी विधानसभा आरक्षित सीट से दांव लगा सकती है। सुमेर ङ्क्षसह तंवर की छवि संगठन में ऐसे नेता की है, जिसका कभी किसी से कोई विवाद नहीं रहा। हर किसी के साथ मिलनसार स्वभाव के सुमेर सिंह तंवर का नाम पटौदी से टिकट के लिए संगठन में चल रहा है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व सीएम एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबियों में सुमेर सिंह तंवर का कद संगठन में बड़ा है। संगठन की ओर से दिए गए हर दायित्व को बखूबी निभाने वाले तंवर की तैयारी अब विधानसभा चुनाव लडऩे की है। पटौदी विधानसभा से उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। सुमेर सिंह तंवर के संगठन में कार्यों की बात करें तो वर्ष 1987 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी और चुनाव में बूथ पर काम किया था। 1991 म...

पटेल सेवा समिति के द्वारा पटेल उद्यान में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अनपरा सोनभद्र:  देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे  एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने के तहत पटेल सेवा समिति के तत्वाधान में पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा,अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह की देख रख में पटेल  उद्यान ,अनपरा आवासीय परिसर के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बिजली कार्मिकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण  का कार्यक्रम किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि इं जे पी कटियार (महाप्रबंधक ब) ,इं विजय बहादुर चौधरी (अधीक्षण अभियंता) एवं साथ में श्रीमती किरन चौधरी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं इस कार्यक्रम में  पटेल सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों और समाज सेवी एवं शरद मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया, जिसमें संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं श्री इंद्र कुमार सिंह, श्री श्याम बिहारी सिंह, इं सुभाष चंद्र पटेल, इं प्रभाकर सिंह, इं जय नारायण गौतम, इं डी के विकल,...

वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माo न्यायालय।

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर :श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर द्वारा गठित प्रथम टीम 1.उ0नि0 सुक्खूराम यादव 2. हे0का0 दिनेश कुमार, 3. का0 नितेश कुमार भारती द्वारा न्यायालय श्रीमान जे.एम दुद्धी, सोनभद्र के मु0नं0- 2173/19 धारा- 4/10 वृक्ष संरक्षण अधि0 बनाम गीतासरन से सम्बन्धित वारण्टी गीतासरन पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम पिण्डारी थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र-50 वर्ष को ग्राम पिण्डारी थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय भेजा गया ।

बैंक ऑफ बड़ौदा म्योरपुर शाखा में मनाया गया 117वाँ स्थापना दिवस

  प्रिया बिष्ट   लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार को बैंक का 117वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह ब्रांच मैनेजर ने बैंक कर्मियों के साथ केक काटा। इसके बाद  म्योरपुर शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर में छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, वितरित किए गए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने कहा की यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्साह नहीं, बल्कि ग्राहकों के स्नेह और विश्वास का उत्सव है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएं। उनके जीवन को समृद्ध बनाएं।  ऑपरेशन हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि आज इस यात्रा का हमसफर बनने के लिए हम आप सब को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि यह सब आप के कारण ही संभव हो पाया है। अंत में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का निदान करना ही मुख्य लक्ष्य है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बैंक का आभार जताया। इस दौरान हेड कैसियर शम्भू कुमार,रफीक अहमद,(बीसी )मनोज कुमार (बीसी ) अहमद ...

रामपुर बुशहर गैस एजैंसी की सुस्त व्यवस्था एक साल से अधिक का समय हो गया अभी तक कनेक्शन नहीं दिया

  हुकम भारती  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गैस इजेंसी रामपुर बुशहर की सुस्त व्यवस्था को देखकर आपके ध्यान में लाया जाता है की ग्राहक निवेदक सं 76-00003386166 ने 19 मार्च 2023 को आवेदन रामपुर कार्यालय में कनेक्शन के लिए भेजा था । परन्तु कार्यालय में प्रबन्धक महोदय जी कहते है कि अभी पाईप और रेगूलेटर नहीं है जब आएंगे तब आप को सूचित किया जायेगा ।आज एक साल से ऊपर का समय हो गया है।इस सदर्भ में खेद सहित गैस एजेंसी रामपुर से आग्रह किया जाता है कि शीघ्र ग्राहक को सूचित कर गैस आपूर्ति करने की कृपा करें समय पूरा एक वर्ष से ज्यादा हो गया है । लोक सेवार्थ  मदन लाल शास्त्री ए आई सी डबल्यू सी कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुल्लू 9418450175

सिराज बेली टैक्सी ऑपरेटर यूनियंस के प्रधान बने राजकुमार

  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू:  सिराज बेली टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बंजार के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें कुल मत 118 थे। और नव निर्वाचित प्रधान राजकुमार को 102 मत पड़े और दूल्हे सिंह को 16 मत पड़े । जिस कारण दूल्हे सिंह को मात देते हुए सिराज वैली टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान पद पर राजकुमार ने जीत हासिल की।इसी तरह सिराज वैली यूनियन के प्रधान राजकुमार के साथ  सर्व सहमति से उप प्रधान चितरंजन ठाकुर को चुना गया और प्रधान राजकुमार ने सभी टैक्सी ऑपरेटर का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि वह हर संभव टैक्सी ऑपरेटर  की समस्याओं का समाधान करेंगे।

महिला मंडल आहार की प्रधान दीक्षा व अनीता ने जिलापरिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता से की मुलाकात।

  सुशील कश्यप लोकल न्युज आफ इंडिया   कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के महिला मंडल आहार की प्रधान दीक्षा व अनीता ने जिलापरिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता से मुलाकात कर क्षेत्र विशेष की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर गाहनपानी-गाहन व गाहनपानी- पिछला आहार  सड़क जो कि क्षेत्र मे एक गंभीर समस्या बनी हुई है इस विषय को उज्जवल सेन मैहता के ध्यान मे लाया गया । महिला मंडल प्रधान ने आगे कहा कि  महिला मंडल  को बनके दो वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है पर अभी तक सरकार द्वारा  उन्हे कोई भी सहायता नही दी गई है। उज्जवल मैहता ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें यथासंभव राशि प्रदान की जाएगी।  उन्होंने आगे कहा कि जहां तक सड़क  कि समस्या है उस संदर्भ में स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर व लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से जल्द ही मुलाकात की जाएगी ।ताकि जल्द से जल्द सड़क से संबंधित समस्याओ का निदान किया जा सके।